जिओ सिम के लिए बारकोड या ऑफर कोड निकालने का तरीका-Ways to Generate Barcode or Offer code for Jio SIM
जिओ सिम के लिए बारकोड या ऑफर कोड निकालने का तरीका-Ways to Generate Barcode or Offer code for Jio SIM
1- अपने फ़ोन में केवल मायजिओ (MyJio) एप का लेटेस्ट वर्ज़न (3.2.11) इनस्टॉल करें।
2- अब एप को खोलें और अपने राज्य और शहर का नाम लिखे।
HÁPPY ÑÈW YÊAR
3- इसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखे।
4- जनरेट ओटीपी के ऑप्शन को सलेक्ट करें। आपके फ़ोन में एक ओटीपी आएगा।
5- अपने ओटीपी का इस्तेमाल करके अपने नंबर को वेरीफाई करें।
6- जैसे ही आपका नंबर वेरीफाई होगा आपको आपका जिओ ऑफर कोड या कूपन कोड या बारकोड मिल जायेगा।
7- अपने बारकोड का स्क्रीन शॉट लें।
8- फिर अपने पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर में जायें।
9- अपने सारे डाक्यूमेंट्स दें और जिओ सिम लें लें।
10- जब आपका सिम एक्टिवेट होगा, आपको 2GB डाटा मिलेगा।
11- अब आप मायजिओ (MyJio) एप को खोलें। आपको वेलकम मैसेज मिलेगा।
12- इसके बाद आपको 4 एप्स को इनस्टॉल करना होगा। (JioCinema, JioTV, JioMusic, JioMoney)
13- इनस्टॉल करने के बाद सबमिट को सलेक्ट करें। आपका जिओ वेलकम ऑफर आपके जिओ सिम नंबर से जुड़ जायेगा